मध्य प्रदेश के गुना में चांचौड़ा से ऐसी खबर सामने आई है, जिसमें बारे सुनकर हर कोई बुरी तरह सहम जाएगा. दरअसल चांचौड़ा थाना क्षेत्र के बरबटपुरा में सौतेली मां ने 5 साल के मासूम बच्चे को गर्म चिमटे से दाग दिया. बच्चा दर्द के मारे चीखता चिल्लाता रहा और उसकी सौतेली मां फिर भी नहीं रुकी, वो दर्द से तड़प रहे बच्चे को गर्म चिमटे से दागती रही. सौतेली मां बस यही नहीं रुकी बल्कि बच्चे के गुप्तांग पर भी गर्म चिमटा लगा दिया.
सौतेली मां को बच्चे पर क्यों आया गुस्सा
बच्चे की चीख सुनकर पास के घर में रहने वाली उसकी दादी दौड़कर उसे बचाने के लिए पहुंची. सौतेली मां ने बच्चे के साथ ऐसी निर्दयता सिर्फ इसलिए की क्योंकि उसने बिस्तर में पेशाब कर दिया था. जानकारी के अनुसार तैयब शाह ने 2021 में कोरोना में पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद रजिया से दूसरी शादी की थी. तैयब की पहली पत्नी से तौफीक नाम का 5 साल का बेटा है. बुधवार को तैयब सुबह 6 बजे पानी भरने के लिए चला गया था, उस समय बच्चे ने बिस्तर में पेशाब कर दिया.
बच्चे को दादी ने आकर बचाया
इससे बच्चे की सौतेली मां गुस्से से आगबबूला हो गई. जिसके बाद उसन चिमटा गर्म किया और बच्चे के दोनों कूल्हों, बाएं हाथ की कलाई, ठोड़ी और गुप्तांग पर दाग दिया. दर्द के कारण बच्चा जोर से चिल्लाने लगा तो दादी रईसा बानो उसे बचाने पहुंची. इसके बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए बीनागंज के सरकारी अस्पताल लेकर गए. दादी की शिकायत के बाद रजिया पर पुलिस ने खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने की धाराओं मे एफआईआर दर्ज की है.