MP: हाईवे पर काम कर रहे मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 4 की मौत

घायल मजदूरों की हालत गंभीर है. ये मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे और एक ठेकेदार ने उन्हें काम पर रखा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
रतलाम:

मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के जमुनिया गांव के पास राजमार्ग पर काम कर रहे चार मजदूरों की एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई और आठ मजदूर घायल हो गए. हादसे में कार में सवार पांच लोगों सहित कुल 13 लोग घायल हो गए.एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार शाम को हुई जब कार चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और राजमार्ग पर रेलिंग ठीक करने का काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया. हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार में सवार पांच लोगों सहित 13 अन्य घायल हो गए. 

उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों की हालत गंभीर है. ये मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे और एक ठेकेदार ने उन्हें काम पर रखा था. रतलाम के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हेमंत चौहान ने कहा कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Virat Kohli, Rohit Sharma क्यों IPL के सुपरस्टार होने के बावजूद बनी रहती है तकरार? | Cricket News
Topics mentioned in this article