सीधी कांड : सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के बाद भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज

इस पोस्ट में देख सकते हैं कि नेहा सिंह राठौर ने पेशाब कांड को संघ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की. यह मामला भाजपा के संज्ञान में आने के बाद भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा देर रात छोटी ग्वालटोली पर शिकायत दर्ज कराई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सीधी कांड (Sidhi Urination case) पर पूरे देश की नज़र गई. इस मामले पर कई लोगों ने सोशल मीडिया के ज़रिए आपत्ति दर्ज की. बाद में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुलाक़ात की पैर धोकर एक सामाजिक संदेश दिया. मगर ये मामला अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट में नेहा ने आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की है. जिसके कारण उनके खिलाफ इंदौर में भी एक FIR दर्ज हुई है.

ट्वीट देखें

इस पोस्ट में देख सकते हैं कि नेहा सिंह राठौर ने पेशाब कांड को संघ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक तस्वीर शेयर की. यह मामला भाजपा के संज्ञान में आने के बाद भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा देर रात छोटी ग्वालटोली पर शिकायत दर्ज कराई वहीं शुक्रवार सुबह एमजी रोड थाने पर महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

 एडवोकेट निमिष पाठक ने बताया कि नेहा राठौर नामक एक महिला द्वारा अपने ट्विटर पर संघ की वेशभूषा में एक व्यक्ति  दिखाई दे रहा है. शिकायतकर्ता ने यह भी आवेदन में दिया है कि जिस तरह से गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा यह ट्वीट किया गया है, उसमें संघ की वेशभूषा का उल्लेख किया गया है.  इस चित्र से संघ की छवि धूमिल होती दिखाई देती है, जहां पर आवेदन कर्ता द्वारा मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में भी प्रकरण दर्ज करने का आवेदन दिया गया है.

वहीं इसी प्रकार के एक अन्य मामले में एमजी रोड थाने पर सुरेंद्र अलावा एडवोकेट द्वारा एक आवेदन किया गया है, जिसमें जिसमें  राकेश मुजाल्दा द्वारा एक ट्विटर पर सीधी पोस्ट को लेकर ही एक ट्वीट किया गया और जिसमें RSS की वेशभूषा पहने युवक को दिखाया गया, जहां पर दोनों ही थाना क्षेत्र में अलग-अलग फरियादी द्वारा दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई है. पुलिस पूरे प्रकरण में जांच के बाद एफ आई आर दर्ज करने की बात कह रही है.

अधिवक्ता निमिष पाठक और अधिवक्ता सुरेंद्र अलावा की शिकायत पर एमजी रोड थाने पर आरोपी गढ़ लोकेश मुजाल्दे वह अभिषेक नाम के एक व्यक्ति पर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है.

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS