'कोई हमारे बच्चों के 35 टुकड़े कर दे, ये लव नहीं... लव जिहाद है', शिवराज बोले- ये खेल नहीं चलने दूंगा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'कई छलिया बैठे हैं, जो जमीन की गड़बड़ कर रहे हैं. कई दूसरे धर्म वाले अगर आदिवासी की जमीन नहीं खरीद पाते हैं, तो आदिवासी की बेटी से शादी कर के जमीन उसके नाम पर ले लेते हैं, ये पाप है. ये लव नहीं, लव के नाम पर जिहाद है.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर इंदौर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने ये बातें कही.
इंदौर:

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम शिवराज ने कहा कि हम अपने राज्य में लव जिहाद को किसी भी हालत में बढ़ावा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि कोई भी हमारी बेटियों से प्यार के नाम पर शादी कर 35 टुकड़े कर दे तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. टंट्या मामा के बलिदान दिवस पर इंदौर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम राज्य में लव जिहाद को लेकर और कड़ा कानून बनाएंगे, लेकिन राज्य में किसी भी तरह से हम लव जिहाद के खेल को बढ़ावा नहीं देने देंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, 'कई छलिया बैठे हैं, जो जमीन की गड़बड़ कर रहे हैं. कई दूसरे धर्म वाले अगर आदिवासी की जमीन नहीं खरीद पाते हैं, तो आदिवासी की बेटी से शादी कर के जमीन उसके नाम पर ले लेते हैं, ये पाप है. ये लव नहीं, लव के नाम पर जिहाद है. मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव जिहाद का खेल चलने नहीं दूंगा.'

Advertisement

सीएम ने आगे कहा, 'ये हमारा समाज है, हमारे लोग हैं, कोई भी हमारे बच्चों को नहीं छल सकता है. शादी कर ले और 35 टुकड़े कर दे, क्या हम ये सहन करेंगे. हम ये सहन नहीं करेंगे. अगर जरूरत पड़ी तो लव जिहाद के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा.'

Advertisement

पेसा एक्ट की दी जानकारी
सीएम शिवराज ने पेसा एक्ट के बारे में जनकारी देते हुए कहा कि अगर कोई भी आदिवासियों की जमीन हथियाने के लिए आदिवासी महिला से शादी करेगा तो हम ऐसा नहीं होने देंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि पेसा एक्ट राज्य में मास्टर स्ट्रोक है.

Advertisement

बता दें कि मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोटर्स को साधन के लिए सीएम शिवराज ने राज्य में पेसा एक्ट लागू किया है. इस एक्ट के लागू होने से राज्य में ग्रामसभा को ताकतें दी गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

एक से ज्यादा शादी क्यों करे कोई...? - CM शिवराज ने की MP में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा

मध्यप्रदेश की धरती पर लव-जिहाद का खेल किसी कीमत पर नहीं चलने दूंगा : शिवराज सिंह चौहान

Madhya Pradesh Bypolls : सेमीफ़ाइनल कांग्रेस के नाम, मुंगावली, कोलारस में मिली जीत

Featured Video Of The Day
Champions Trophy के Final में India New Zealand की होगी टक्कर | Virat Kohli | Rohit Sharma