MP : बारिश से बचने को पेड़ के नीचे खड़े थे रेलकर्मी, बिजली गिरने से ट्रैक मैन की मौत, तीन झुलसे

गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
सतना:

मध्यप्रदेश के सतना जिले खुटहा-चितहरा रेलवे स्टेशन के बीच बिजली गिरने से एक ट्रैक मैन की मौत हो गयी और तीन अन्य झुलस गए हैं.

राजकीय रेल पुलिस के अनुसार मंगलवार को खुटहा-चितहरा रेलवे स्टेशनो के बीच ट्रैक मरम्मत का कार्य चल रहा था. तभी तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिये रेल पटरियो के निकट एक पेड़ के नीचे खड़े रेलवे के चार गैंगमैन हादसे का शिकार हो गये. 

दुर्घटना में इंद्रसेन की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Border पर 8 घंटे की जंग और PAK का सरेंडर
Topics mentioned in this article