मध्य प्रदेश के श्यौपुर जिले के एक गांव के लोगों ने एक मगरमच्छ को "बंधक" बना लिया था. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि ग्रामीणों का कहना था कि इस मगरमच्छ ने नदी में नहा रहे 10 साल के लड़के को निगल लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि रिझेंटा गांव के लोगों द्वारा पकड़कर रखे गए मगरमच्छ को पुलिस और वन विभाग की टीम ने मुक्त कराया.
रघुनाथपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज श्यामवीर सिंह ने बताया कि जब अतर सिंह सोमवार दोपहर को चंबल नदी में नहा रहा था तो लोगों ने कथित तौर पर मगरमच्छ को उसे खींचकर ले जाते हुए देखा. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठे हो गए और जाल की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया. इन लोगों का कहना था कि मगरमच्छ के पेट में बच्चा अभी भी जिंदा है. पुलिस के अनुसार, कुछ ग्रामीण इस सरीसृप (reptile)के पेट को चीरना चाहते थे. हालांकि अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि मगरमच्छ के पेट में बच्चा उन्हें नहीं मिलेगा. नदी में लड़के के शव की तलाश शुरू की गई. तलाशी के बाद लड़के का शव मंगलवार सुबह नदी से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया गया.
* Coronavirus update: देश में कोविड-19 के 13,615 नए मामले आए सामने
* फैक्ट चेकर मो. जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सीतापुर केस में अगले आदेश तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
* महाराष्ट्र में भारी बारिश, नासिक और गढ़चिरौली में बाढ़, स्कूल बंद किए गए
उदयपुर हत्याकांड के आरोपी का BJP से है संबंध: अशोक गहलोत