MP: शिवराज सिंह चौहान सरकार ने दीनदयाल रसोई योजना के तहत खाने की थाली की दर घटाकर 5 रुपये की

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने इन रसोई घरों में पांच रुपये प्रति व्यक्ति की दर से भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भोपाल:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को दीनदयाल रसोई योजना के तहत उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की दर दस रुपये से घटाकर पांच रुपये प्रति प्लेट करने का फैसला किया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, 'दीनदयाल रसोई योजना के तहत स्थापित रसोई में जरूरतमंदों को दस रुपये प्रति व्यक्ति की दर से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. अब तक (अप्रैल 2017 से) 1.62 करोड़ थालियां वितरित की जा चुकी हैं.'

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने इन रसोई घरों में पांच रुपये प्रति व्यक्ति की दर से भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय किया है. अधिकारी ने कहा, ''पहले से स्थापित 100 रसोई केंद्रों के अलावा, 16 नगर निगमों और पीथमपुर तथा मंडीदीप के औद्योगिक शहरों में 20 नए स्थायी रसोई केंद्र तथा 25 नए चलित रसोई केंद्र शुरू किए जाएंगे.''

प्रदेश मंत्रिमंडल ने खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़ और सीधी जिलों में 100 एमबीबीएस सीटों की क्षमता वाले छह मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी भी दी है. मंत्रिपरिषद ने 17,00 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा योजनाओं सहित कई प्रस्तावों को भी मंजूरी दी. मध्यप्रदेश में इस साल की अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive: Trump Tariff से लेकर Gandhi तक ओवैसी ने NDTV से क्या-क्या कहा?
Topics mentioned in this article