मध्यप्रदेश : टीके की दूसरी खुराक लगवाने वालों को देशी शराब पर 10 प्रतिशत छूट का आदेश वापस

मन्दसौर के भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आबकारी विभाग के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा था कि यह निर्णय लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक फोटो
मंदसौर (मध्यप्रदेश):

राजनीतिज्ञों एवं सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की कटु आलोचना के बाद मंदसौर जिला प्रशासन ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगवाने वालों को शहर की तीन शराब की दुकानों में 24 नवंबर को देशी शराब पर 10 प्रतिशत की छूट देने संबंधी आदेश को अमल में लाए जाने से पहले ही बुधवार की सुबह वापस ले लिया. इससे पहले मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान ने बताया था कि कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगाने वालों को 10 प्रतिशत की यह छूट मंदसौर की तीन देशी शराब दुकानों सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी एवं पुराना बस स्टैंड में दी जाएगी. हालांकि, यह छूट केवल एक दिन 24 नवंबर को ही दी जानी थी.

मध्य प्रदेश की शराब की दुकानों में बिकेगी 'महुआ', सीएम ने नई आबकारी नीति का किया ऐलान 

सचान ने बुधवार की सुबह कहा कि इस संबंध में हमने अपना आदेश वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि पहले हमने यह आदेश इलाके में टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए दिया था.

बिहारः ''शराबबंदी को लेकर पहले ही नीतीश को आगाह किया था'', लालू प्रसाद यादव ने शराब तस्करी पर कहा

Advertisement

मंदसौर के भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आबकारी विभाग द्वारा देशी शराब पर 10 प्रतिशत छूट देने के निर्णय की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा था कि यह निर्णय लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

Advertisement

मध्य प्रदेश में 24 नवंबर को दिसंबर अंत तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड टीके की दोनों खुराक लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह छठवां टीकाकरण महाअभियान था.

Advertisement

अफवाह बनाम हकीकत : जनवरी से शुरू हो सकता है बच्चों का टीकाकरण


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक
Topics mentioned in this article