मध्यप्रदेश : टीके की दूसरी खुराक लगवाने वालों को देशी शराब पर 10 प्रतिशत छूट का आदेश वापस

मन्दसौर के भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आबकारी विभाग के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा था कि यह निर्णय लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक फोटो
मंदसौर (मध्यप्रदेश):

राजनीतिज्ञों एवं सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की कटु आलोचना के बाद मंदसौर जिला प्रशासन ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगवाने वालों को शहर की तीन शराब की दुकानों में 24 नवंबर को देशी शराब पर 10 प्रतिशत की छूट देने संबंधी आदेश को अमल में लाए जाने से पहले ही बुधवार की सुबह वापस ले लिया. इससे पहले मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान ने बताया था कि कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगाने वालों को 10 प्रतिशत की यह छूट मंदसौर की तीन देशी शराब दुकानों सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी एवं पुराना बस स्टैंड में दी जाएगी. हालांकि, यह छूट केवल एक दिन 24 नवंबर को ही दी जानी थी.

मध्य प्रदेश की शराब की दुकानों में बिकेगी 'महुआ', सीएम ने नई आबकारी नीति का किया ऐलान 

सचान ने बुधवार की सुबह कहा कि इस संबंध में हमने अपना आदेश वापस ले लिया है. उन्होंने कहा कि पहले हमने यह आदेश इलाके में टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए दिया था.

बिहारः ''शराबबंदी को लेकर पहले ही नीतीश को आगाह किया था'', लालू प्रसाद यादव ने शराब तस्करी पर कहा

मंदसौर के भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आबकारी विभाग द्वारा देशी शराब पर 10 प्रतिशत छूट देने के निर्णय की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा था कि यह निर्णय लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

मध्य प्रदेश में 24 नवंबर को दिसंबर अंत तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड टीके की दोनों खुराक लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह छठवां टीकाकरण महाअभियान था.

अफवाह बनाम हकीकत : जनवरी से शुरू हो सकता है बच्चों का टीकाकरण


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Landslide: हिमाचल को आपदाग्रस्त घोषित करने की अधिसूचना जारी | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article