MP News: पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बाद अब मंत्री के साथ सेल्फी लेना भी हुआ महंगा

MP News: कोरोना के दौर में पूरा देश महंगाई की मार से त्रस्त है. लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जनता के साथ-साथ बीजेपी कार्यकताओं पर भी कुछ अलग तरह से महंगाई की मार पड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) के साथ सेल्फी लेने पर अब 100 रुपए लगेंगे.
भोपाल:

MP News: कोरोना के दौर में पूरा देश महंगाई की मार से त्रस्त है. लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जनता के साथ-साथ बीजेपी कार्यकताओं पर भी कुछ अलग तरह से महंगाई की मार पड़ी है. पहले से महंगाई की मार से जूझ रहे कार्यकर्ताओं को महंगाई के दौर में अब मंत्री के साथ सेल्फी (Selfie with Minister) लेना भी महंगा हो गया है.

मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) के साथ सेल्फी लेने पर अब 100 रुपए लगेंगे. मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि ''सेल्फी में वक्त बहुत खराब होता है, कई बार हम सेल्फी के कारण लेट हो जाते हैं. संघात्मक दृष्टि से हमने ये विचार किया कि हमारे यह मंडल कार्यकारिणी है, जिस मंडल में जो जितनी सेल्फी लेगा, वह 100 रुपये का शुल्क कोष अध्यक्ष के पास जमा करेगा. वह राशि संगठन के ही काम आएगी.''

अपने खंडवा प्रवास के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने सेल्फी को लेकर यह तर्क दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि बुके की जगह बुक यानी किताब देकर सम्मान कीजिए ताकि वह किसी के काम आ सके. यह बात मंत्री उषा ठाकुर ने खंडवा में भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article