प्रतीकात्मक तस्वीर.
जबलपुर (मप्र):
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के बाजार में एक नवजात शिशु का सिर और हाथ पड़ा मिला. यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी. नगर पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह ने बताया कि शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सफाईकर्मियों ने बुधवार को अस्पताल के पास स्थित बाजार में कपड़े में आंशिक रूप से लिपटे ये अंग देखे और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने तलाश अभियान चलाया लेकिन अभी तक शव के अन्य हिस्सों का पता नहीं चल पाया है.
सिंह ने बताया कि इन अंगों को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Featured Video Of The Day
Bihar SIR Controversy: Vote Chori पर Rahul Gandhi का दावा, Gurkirat ने बताया सच