दूसरे समुदाय में शादी करने पर परिवार ने तोड़ा रिश्ता, पिता ने थाने में बेटी को ओढ़ाया कफन

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी को पुलिस के सामने ही कफन ओढ़ा दिया और माला पहना दी. पिता ने कहा कि वो परिवार के लिए मर चुकी है. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
थाने में हुए इस घटनाक्रम का वीडियो किसी परिजन ने बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंदसौर:

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हिंदू युवती के दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह से नाराज पिता और परिवार वालों ने जिंदा बेटी को ही थाने में कफन ओढ़ा कर माला पहना दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो नाहरगढ़ थाने का है. नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती ने घर से भागकर दूसरे समुदाय के युवक के साथ लव मैरेज की थी. परिवार ने उसे पुलिस की मौजूदगी में घर लौटने के लिए समझाया, लेकिन उसने अपने पति के साथ ही रहने की इच्छा जताई. बेटी का जवाब सुनकर पिता ने उससे सारे रिश्ते खत्म कर दिए.

मामला रविवार का है. जिसका वीडियो सोमवार को वायरल हुआ. कयामपुर गांव की रहने वाली हिंदू युवती करीब एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नाहरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने लड़की का पता लगाया और बयान लेने के लिए उसे थाने बुलाया था. रविवार को जब युवती थाने पहुंची, तो परिजनों ने उससे प्रेम विवाह का बंधन तोड़कर वापस घर लौटने की गुहार लगाई. लेकिन जब बेटी नहीं मानी, तो परिजनों ने नाराज होकर थाने में ही युवती को कफन ओढ़ा कर माला पहना दी. 

लड़की बोली- पति के साथ ही रहूंगी
पुलिस के मुताबिक, परिजनों को बेटी के दूसरे समुदाय में शादी करने पर ऐतराज था. उन्होंने थाने में ही पुलिसकर्मियों के सामने एक बार फिर उसे समझाया. सामाजिक प्रतिष्ठा की दुहाई भी दी. उसे घर वापस लौटने के लिए बहुत मनाया, लेकिन वह परिवार के साथ जाने के लिए राजी नहीं हुई. युवती ने अपने पति के साथ ही रहने की बात कही. उसने कहा- 'मैंने लव मैरिज कर मुस्लिम धर्म अपना लिया है. अब मैं अपने पति के साथ ही रहना चाहती हूं.'

Advertisement

पिता बोले- बेटी हमारे लिए मर गई
युवती के बयान से निराश होकर उसके पिता ने थाने में ही बेटी को कफन का सफेद कपड़ा ओढ़ा दिया. उसे माला पहनाकर पिता ने कहा- 'आज के बाद बेटी हमारे लिए मर चुकी हैं. लड़की ने शादी करने के कागज भी पेश किए. उसकी ये शादी हमें मान्य नहीं है. हमने अपनी बच्ची को मृत मानते हुए कफन ओढ़ाया और अंतिम विदाई दे दी.'

Advertisement

इसके बाद युवती अपने पति के साथ चली गई. थाने में हुए इस घटनाक्रम का वीडियो किसी परिजन ने बनाया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने को एसपी अनुराग सुजानिया ने स्टाफ की लापरवाही माना है.

Advertisement

जबलपुर में भी हुई थी ऐसी घटना
मंदसौर से पहले जबलपुर में ऐसी ही घटना हुई थी. दूसरे समुदाय से शादी करने पर एक लड़की के घर वालों ने जिंदा रहते उसका पिंडदान करा दिया था. उसके नाम पर मृत्यु-भोज भी करवाया. लड़की के माता-पिता का कहना है कि लड़की ने मुस्लिम लड़के से शादी करके उनके साथ धोखा किया है. लड़का-लड़की ने कानूनी तौर पर शादी की. बाद में लड़के के घर वालों ने मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह और फिर वलीमा की दावत दी. 

Advertisement

कार्ड की तस्वीर वायरल होने के बाद लड़की के परिवार और हिंदू संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी. हालांकि पुलिस और प्रशासन का कहना है कि दोनों परिवारों की जानकारी में ही शादी हुई है. 

ये भी पढ़ें:-

VIDEO: बात करते-करते दो छात्रों ने अपने पुराने टीचर को मारी गोली और हुए फरार

MP : महिला को सांप ने काटा, अस्पताल में इलाज के बजाय झाड़फूंक करते रहे तांत्रिक, जहर फैलने से हुई मौत

Featured Video Of The Day
Gaza पर इजरायली हमले को किसने कहा नरसंहार और क्यों इस बात पर भड़क गया America? | Israel