हनीमून, हिल स्टेशन, हत्या… राजा हत्याकांड और सोनम की गिरफ्तारी वाली कहानी हमने पहले भी सुनी है?

Meghalaya Honeymoon Murder Case: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा की रहस्यमय मौत के मामले में पत्नी सोनम को समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सबको लेकर मेघालय पुलिस जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Raja Raghuvanshi Case: राजा हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी सोनम को गिरफ्तार किया है
इंदौर, एमपी:

एक लड़का और एक लड़की. दोनों को एक दूसरे से ‘प्यार' होता है. दोनों की शादी होती है. दोनों शादी बाद एक पड़ाही पर जाते हैं लेकिन वहां लड़के की हत्या हो जाती है. हत्यारा और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी होती है. यह प्लॉट है 1980 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म कर्ज का. लेकिन हमें कुछ यही प्लॉट लगभग 45 साल बाद रियल लाइफ में नजर आ रही है. मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की रहस्यमयी मौत (Meghalaya Murder) हो गई और हत्या का आरोप खुद उसकी पत्नी सोनम पर लगा है.

फिल्म से मिलती कहानी

कर्ज फिल्म पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर आधारित है और इस वजह से फिल्म दो भाग में दिखाई पड़ती है. पहला हिस्सा रवि वर्मा नाम के कैरेक्टर का है जिसे राज किरन ने निभाया है. रवि वर्मा अपने मृत पिता के बिजनेस पार्टनर सर जुदाह के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीतता है. रवि के मृत पिता, शांताप्रसाद वर्मा, ऊटी में एक अमीर आदमी थे, जिनकी संपत्ति उनकी मृत्यु के बाद जुदाह (प्रेमनाथ) द्वारा अन्यायपूर्ण तरीके से हड़पी जा रही थी. रवि अपनी मां को खुशखबरी देता है. वो इस बात से अनजान है कि जुदाह ने अपने शातिर इरादों के लिए पहले से ही नई योजनाएं बनाई हैं. रवि को जुदाह के लिए गुप्त रूप से काम करने वाली कामिनी (सिमी गरेवाल) से प्यार हो गया है.रवि कामिनी से प्यार करता है और उसके बाद वह ऊटी जाता है.

हालांकि, जब वह ऊटी जा रहा होता है, तो कामिनी उसे किसी बहाने जीप से बाहर निकालती है और जीप से धक्का दे देती है. वह देवी काली के एक छोटे से मंदिर के पास चट्टान से गिर जाता है. रवि की मौत हो जाती है और उसकी मृत्यु को एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना करार दिया जाता है.

अब 45 साल बाद आइए. 11 मई 2025 को इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी से होती है. इसके बाद राजा और सोनम अपने हनीमून के लिए मेघालय जाते हैं. जाने का टिकट सोनम ने ही किया होता है. यहां दोनों ने कई स्थानों पर कीमती समय बिताए. लेकिन, 23 मई को दोनों लापता हो गए, घर वालों से कॉन्टैक्ट खत्म हो गया. दस दिन बाद राजा का शव रियात अर्लियांग के वेइसाडोंग पार्किंग लॉट के नीचे एक गहरी खाई से बरामद किया गया. पास में ही एक चाकू भी मिला, जिसे मर्डर वेपन माना गया. उस समय सोनम भी लापता हो गई थी, जिसके बाद कई राज्यों में उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी. 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर में मिलती है. उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया और पुलिस ने उसे हत्या का आरोपी बनाया है. उस पर यह भी आरोप लगाए हैं कि उसने अपने बॉयफ्रेंड के लिए पति की हत्या करवाई, उसके 3 लोगों को हत्या की सुपारी दी.

अब तक राजा हत्याकांड के अपडेट

मेघालय के शिलॉन्ग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक-एक कर कई एंगल सामने आ रहे हैं. मेघालय पुलिस सोमवार शाम यूपी के गाजीपुर पहुंच गयी, जहां रघुवंशी की हत्या की कथित आरोपी उसकी पत्नी सोनम ने जिले के नंदगंज पुलिस थाना के सामने सरेंडर कर दिया था. यहीं से सोनम समेत सभी 5 आरोपियों को मंगलवार को मेघालय ले जाकर पूर्वी खासी हिल्स जिला अदालत में पेश किया जाएगा. मेघालय पुलिस को सभी आरोपियों की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली है.

अब तक कौन-कौन गिरफ्तार

  1. सोनम रघुवंशी (25 साल)- गाजीपुर, यूपी से गिरफ्तार
  2. आकाश राजपूत (19 साल)- ललितपुर, यूपी से गिरफ्तार
  3. विशाल सिंह चौहान (22 साल)- इंदौर,एमपी से गिरफ्तार
  4. राज सिंह कुशवाहा (21 साल)- इंदौर, एमपी से गिरफ्तार
  5. आनंद कुर्मी (23 साल)- सागर, एमपी से गिरफ्तार
     
Featured Video Of The Day
Bula Choudhury Medals Robbed: Arjun Awards की चोरी, उड़ा ले गए 150 से ज्यादा मेडल | NDTV Exclusive