मध्यप्रदेश में महा टीकाकरण अभियान, 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों के 35 हजार कर्मचारी तैनात, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया में पीतांबरा मां के दर्शन के बाद वैक्सीन अभियान की शुरुआत करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल:

कोरोना से बचाव के लिए 21 जून से महा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है. मध्यप्रदेश में आज सुबह 10:00 बजे से 7 हजार सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा. एक दिन में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. प्रदेश के पास 19 लाख डोज हैं. हर वैक्सीनेशन सेंटर में 5 सदस्यों की टीम मौजूद रहेगी. इसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और दूसरे विभाग के 35 हजार कर्मचारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया में पीतांबरा मां के दर्शन के बाद वैक्सीन अभियान की शुरुआत करेंगे. 

अभियान की मॉनीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. अभियान में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी. प्रत्येक घंटे की प्रोग्रेस को रिपोर्ट में दर्ज किया जाएगा. हर जिले में इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम की मॉनिटरिंग के लिए एक अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है.

जिस तरह स्वच्छता की रैंकिंग दी गई है, उसी तरह मध्यप्रदेश में गांव से लेकर शहर तक वैक्सीनेशन जहां-जहां पूरा होगा उसकी भी रैंकिंग की जाएगी.

Advertisement

अभियान के लिए 1500 सेक्टर अधिकारियों को इस व्यवस्था की निगरानी के लिए तैनात किया गया है. वे प्रत्येक टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे. हर चार और पांच सेंटर पर एक जोनल अधिकारी तैनात किया गया है. दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को वैक्सीनेशन स्थल तक लाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था की गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: CID से लेकर DGP तक, देखें IPS Om Prakash की कहानी