बिजली गिरने से महिला की मौत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के धार स्थित दसाई क्षेत्र में गरज-चमक के साथ हुई बारिश से कई स्थानों पर जल भराव हो गया है. बारिश के दौरान दसाई क्षेत्र में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार- ग्राम भोपावर निवासी दंपति बाइक से ग्राम बैंगन्दा से अपने घर की ओर लौट रहे थे. ग्राम बामनखेड़ी के करीब तेज बारिश होने से दंपति रोड़ किनारे खड़े हो गए.
भारी बारिश के दौरान दंपति पर आकाशीय बिजली गिरने से महिला सागरबाई उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला का पति अंतर सिंह पटेल घायल हो गया, जिसे स्थानीय रहवासियों द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव के परिजनों को सौंप दिया गया है.
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon