सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा, ट्रैक्टर मालिक को बंधक बनाकर जमकर पीटा

सिंगरौली जिले के बरगंवा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले रमपुरवा गांव में सोमवार की सुबह एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ट्रैक्टर मालिक जब ड्राइवर के परिजन के साथ शोक व्यक्त करने अस्पताल गया, तो लोगों ने उसे वहीं बंधक बना लिया.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत के बाद उसके परिजनों ने ट्रैक्टर के मालिक पर हत्या का आरोप लगा दिया. घटना की जानकारी लगते ही ट्रैक्टर मालिक पीड़ित परिजन से मिलने अस्पताल पहुंचा, तो वहां मृतक के परिजनों ने उसे रस्सी से बांध दिया. फिर जमकर पिटाई की.

इस दौरान अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोग मौजूद थे, लेकिन वो सभी तमाशबीन बने रहे. कुछ लोगों ने तो मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रैक्टर के मालिक को भीड़ से छुड़ाया और उसकी शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

सिंगरौली जिले के बरगंवा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले रमपुरवा गांव में सोमवार की सुबह एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. ट्रैक्टर मालिक जब ड्राइवर के परिजन के साथ शोक व्यक्त करने अस्पताल गया, तो लोगों ने उसे वहीं बंधक बना लिया. फिर जूते-चप्पलों से खूब पिटाई की.

Advertisement

उन्होंने अस्पताल परिसर में ही उसे बांधकर जूते चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस मृतक के परिवार वालों को भड़काने के आरोप में अस्पताल के एक सुरक्षाकर्मी को भी पूछताछ के लिए थाने ले गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Highways: हाइवे निर्माण में मलेशियाई टैक्नोलॉजी से क्या होगा फ़ायदा? | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article