MP: नए साल पर गरीबों के लिए भूखंड उपलब्ध कराएगी सरकार, CM शिवराज ने किया ऐलान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं टीकमगढ़ गया था, तो लोगों ने बताया कि घर में रहने की जगह नहीं है. तब हमने कल्पना की थी कि ऐसी योजना लागू करेंगे, जिससे लोगों का अपना भूखंड हो.'

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सीएम ने कहा कि टीकमगढ़ में योजना के शुभारंभ के बाद अलग-अलग जिलों में योजना शुरू करते जाएंगे.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बताया कि प्रदेश सरकार नए साल पर गरीबों के लिए भूखंड उपलब्ध कराने की सौगात देने जा रही है. सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना का बुधवार को टीकमगढ़ में शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को जानकारी देते हुए कहा कि नए साल पर मध्य प्रदेश सरकार नई सौगात देने जा रही है. सरकार गरीबों के लिए भूखंड उपलब्ध कराएगी. 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं टीकमगढ़ गया था, तो लोगों ने बताया कि घर में रहने की जगह नहीं है. तब हमने कल्पना की थी कि ऐसी योजना लागू करेंगे, जिससे लोगों का अपना भूखंड हो.' उन्होंने कहा, 'कल टीकमगढ़ जिले के 10 हजार 500 लोगों को 120 करोड़ की लागत के भूखंड वितरित करेंगे. यह पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा. कोई प्रीमियम नहीं लगेगा. नए साल में गरीबों को नई सौगात मिलेगी. भूखंड का मॉडल साइज 600 वर्ग फुट और जगह के अनुसार होगा.' सीएम ने कहा कि टीकमगढ़ में योजना के शुभारंभ के बाद अलग-अलग जिलों में योजना शुरू करते जाएंगे.


9200 से अधिक सीएम राइज स्कूलों के निर्माण को मंजूरी
वहीं, गृहमंत्री नरोत्म मिश्रा ने कैबिनेट की जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने प्रदेश में 9200 से अधिक सीएम राइज सकूलों के निर्माण की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है। इसके प्रथम चरण में 375 स्कूलों का निर्माण हो रहा है. आकांक्षा योजना इसमें अनुसूचित जाति के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग दी जाती है. इसमें दो बैंच में 800-800 बच्चों को कोचिंग दी जाती है. यह योजना संभागीय स्तर पर ऑफ लाइन संचालित की जाएगी. इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चे भाग लेंगे. सीएम हेल्पलाइन 181 के प्रभावी संचालन के लिए कई निर्णय लिए गए हैं. इसमें कॉल सेंटर की संख्या 300 सीट की थी. इसे 120 सीट और बढ़ाने और संविदा पदों के सर्जन का निर्णय लिया गया.

पीएम मातृ वंदना योजना को स्वीकृति 
कैबिनेट ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 0.2 के क्रियान्वयन की स्वीकृति और निरंतर जारी रखने का निर्णय भी आज कैबिनेट में लिया गया. यह 60:40 के रेशो वाली योजना है. इसमें पहली बेटी के जन्म पर 5 हजार और दूसरी बेटी के पैदा होने पर 6 हजार रुपए दिए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

एक से ज्यादा शादी क्यों करे कोई...? - CM शिवराज ने की MP में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की घोषणा

Advertisement

CM शिवराज चौहान ने समारोह में मंच से की दो अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा, AAP-BJP में मचा बवाल
Topics mentioned in this article