कोरोना के खात्मे के लिए एयरपोर्ट पर ही स्टाफ संग 'पूजा' करने बैठ गईं शिवराज सरकार की मंत्री

मध्य प्रदेश (MP) की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) खत्म हो, इसके लिए मां अहिल्या की प्रतिमा के सामने विशेष पूजा की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर. (फाइल फोटो)
इंदौर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) खत्म हो, इसके लिए मां अहिल्या की प्रतिमा के सामने विशेष पूजा की. पूजन के दौरान एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सन्यास सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा. ठाकुर भक्तिमय अंदाज में नजर आईं और पूजन के दौरान वह ताली बजाती दिखीं. खास बात यह भी थी कि वह बगैर मास्क के दिखाई दीं. ठाकुर अक्सर सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के दिख जाती हैं.

बता दें कि उषा ठाकुर अपने एक बयान की वजह से खासा सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने कहा था कि चावल और घी का मिश्रण तैयार करने के बाद, अगर आप इस मिश्रण को हवन के दौरान गाय के गोबर के कंडे के साथ सूर्योदय और सूर्यास्त के समय इस्तेमाल करते हैं तो आपका हवन स्थान 12 घंटे के लिए सैनिटाइज हो जाता है.

मध्‍य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर पर लगा शासकीय कार्य में बाधा डालने का आरोप, वन मंत्री ने दिए जांच के आदेश

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शहर के अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं. आलम यह है कि मरीज इलाज के इंतजार में अस्पताल की चौखट पर ही दम तोड़ दे रहे हैं. शुक्रवार को एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के बाहर ऐसे ही दो मरीजों की मौत हो गई.

VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश