मध्य प्रदेश: कटनी कलेक्टर ने गुणवत्ताहीन कार्य पर ठेकेदार को लगाई फटकार, दिए जांच के आदेश

कटनी जिले में रीठी तहसील के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद उप तहसील बिलहरी पहुंचे, यहां उन्होंने उप तहसील भवन की जर्जर हालत देखकर कलेक्टर प्रसाद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और जांच के आदेश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ढाई साल में ही उप तहसील भवन की हालत हुई जर्जर
कटनी:

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रीठी तहसील के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद उप तहसील बिलहरी पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्मित नायब तहसीलदार कार्यालय भवन का निरीक्षण किया. भवन में निरीक्षण के दौरान कई जगह आई चौड़ी दरारों, क्षतिग्रस्त दीवारों और बारिश में टपकती छत को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और फौरन जांच के निर्देश दिए. 

दरअसल, निर्माण के बाद महज ढाई साल में ही उप तहसील भवन की जर्जर हालत देखकर कलेक्टर प्रसाद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ताहीन कार्य पर कड़ी फटकार लगाई. साथ ही उन्होंने इस काम की जांच के लिए एक जांच दल गठित कर उसे बिना किसी देरी के रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.

वहीं. कलेक्टर प्रसाद ने निर्माण कार्य से जुड़ी सभी एजेंसियों को दो टूक कहा कि “निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कहीं भी गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य पाया जाता है तो ऐसे में संबंधित अधिकारी और ठेकेदार कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.”

कटनी में अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस ने शुरू की कॉम्बिंग गश्त, 74 वारंटी और 4 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि बिलहरी के 85 लाख की लागत से बने उप तहसील भवन का निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2020 को पूरा हुआ था. इस भवन का निर्माण ठेकेदार विनोद कुमार रजक के ज़रिए किया गया है.  
 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द