मध्य प्रदेश : इंदौर जिले में भीषण सड़क हादसा, एक महिला समेत आठ लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद के पास एक जीप अज्ञात वाहन से जा भिड़ी, एक व्यक्ति घायल

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
इंदौर:

मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) जिले में बुधवार देर रात अज्ञात वाहन से जीप की भिड़ंत में एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटाबिल्लोद के पास एक जीप अज्ञात वाहन से जा भिड़ी.

उन्होंने बताया,‘‘हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.'' एएसपी ने बताया कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आठ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि जीप की जिस गाड़ी से भिड़ंत हुई, वह वाहन मौके पर मौजूद नहीं है. द्विवेदी ने कहा,‘‘लगता है कि हादसे के बाद इस अज्ञात वाहन का चालक गाड़ी समेत फरार हो गया.'' उन्होंने बताया कि सड़क हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengal में SIR को लेकर Governor C.V. Ananda Bose ने NDTV से की Exclusive बातचीत | TMC | BJP
Topics mentioned in this article