मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जहरीली शराब (Contaminated alcohol) पीने से चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग बीमार हो गए. यह घटना छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में हुई. थाना क्षेत्र के ग्राम परेथा में जहरीली शराब पीने से जहां पिता-पुत्र की मौत हो गई वहीं कुछ लोग बीमार हो गए हैं.
रविवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग के अमले ने गांव में पहुंचकर बीमार हो चुके लोगों की जांच की और गंभीर हालत होने पर चिन्हित किए गए तीन लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया. गंभीर लोगों में से एक वह युवक शामिल है जिसके परिवार के दो सदस्य काल के गाल में समा गए हैं.
डीआईजी विवेकराज सिंह, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व एसपी सचिन शर्मा ने परेथा पहुंचकर हुई दो मौतों के बारे में जानकारी ली. वहीं इसके पहले स्वास्थ्य टीम और हरपालपुर टीआई के साथ ही नौगांव एसडीओपी ने गांव में पहुंचकर जानकारी जुटाई.