कांग्रेस MLA के बेटे ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'दोस्त बुला रहा...'

कांग्रेस विधायक संजय यादव के पुत्र वैभव यादव ने घर के बाथरूम में शाम करीब चार बजे अपनी कनपटी में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
विधायक संजय यादव के पुत्र ने गोली मारकर आत्महत्या की
भोपाल:

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव (Sanjay Yadav) के 17 वर्षीय बेटे वैभव ने गुरुवार को गोली मारकर कथित रूप से खुदकुशी (Suicide) कर ली. विधायक पुत्र ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से प्वाइंट ब्लैंक रेंज से कनपटी में गोली मार ली. घटनास्थल से पुलिस को चार पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. कहा जा रहा है कि वह अपने दोस्त की मौत से डिप्रेशन में था. 

चार पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें वैभव ने लिखा कि "पापा-मम्मा" अच्छे हैं और वह इस कदम के लिए पूरी तरह से खुद जिम्मेदार है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले अपने दोस्त की हुई मौत से वह डिप्रेशन में था. उसने यह भी लिखा कि उसका दोस्त उसे बुला रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, जबलपुर के गोरखपुर इलाके के नगर पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा ने बताया कि हाथीताल गोरखपुर निवासी विधायक संजय यादव के पुत्र वैभव यादव (17) ने घर के बाथरूम में शाम करीब चार बजे अपनी कनपटी में गोली मार ली. उन्होंने कहा कि गोली की आवाज सुनकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए तत्काल पास के ही भंडारी अस्पताल लेकर गये, जहां उसकी मौत हो गयी. 

इसी बीच, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि आत्महत्या में प्रयुक्त पिस्तौल बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन ने दावा किया है कि यह लाइसेंसी पिस्तौल है. हालांकि, अभी दावे को सत्यापित किया जा रहा है. बहुगुणा ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

वीडियो- "माफ कर दो": अभिनेत्री सौजन्या ने आत्महत्या से पहले लिखा झकझोरने वाला सुसाइड नोट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी' संसद हंगामे पर Shivraj Singh Chouhan
Topics mentioned in this article