MP : सूरजपुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर 10 फीट ऊपर चढ़ी, बाल-बाल बची युवकों की जान

सूरजपुर के जयनगर थाना क्षेत्र के एनएच 43 मार्ग के सिलफिली हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.इस हादसे में कार में सवार चार युवक बाल-बाल बचे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सूरजपुर में कार दुर्घटना

मध्य प्रदेश के सूरजपुर में एक भयावह कार दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पीछे से दस फीट ऊपर चढ़ गई. पूरा मामला सूरजपुर का है. यहां के जयनगर थाना क्षेत्र के एनएच 43 मार्ग के सिलफिली हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई.इस हादसे में कार में सवार चार युवक बाल-बाल बचे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी. युवकों को हल्की चोटें आई हैं, स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. 

प्रत्यक्षदर्शी राकेश हलधर ने बताया कि कार दुर्घटना वाले स्थान पर ही हनुमान मंदिर है, इसी वजह से चारों युवकों की जान बच गई और जितनी रफ्तार में कार दुर्घटनाग्रस्त होते हुए पलट कर पेड़ पर चढ़ गई, किसी भी कार सवार का बचना मुश्किल था. उन्होंने आखिर में कहा कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. 

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News
Topics mentioned in this article