MP: विवाहेतर संबंध का शक!, कारोबारी की बीवी ₹47 लाख लेकर 10 साल छोटे ऑटो ड्राइवर के साथ गायब

थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित कारोबारी ने उसकी पत्नी की गुमशुदगी और नकदी की चोरी में एक ऑटो रिक्शा चालक का हाथ होने का संदेह जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कारोबारी ने पत्नी की गुमशुदगी और नकदी की चोरी में ऑटो ड्राइवर का हाथ होने का संदेह जताया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
इंदौर:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)के इंदौर में कथित विवाहेतर संबंधों के चलते एक कारोबारी की पत्नी द्वारा अपने घर से 47 लाख रुपये की नकदी लेकर ऑटो रिक्शा चालक के साथ गायब होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में ऑटो रिक्शा चालक के दो साथियों को गिरफ्तार करते हुए 30 लाख रुपये बरामद किए हैं. हालांकि, विवाहिता और ऑटो रिक्शा चालक का अब तक पता नहीं चल सका है. खजराना पुलिस थाने के प्रभारी दिनेश वर्मा ने सोमवार को बताया कि एक स्थानीय कारोबारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उसके घर से 47 लाख रुपये की नकदी के साथ उसकी 40 वर्षीय पत्नी गायब है. थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित कारोबारी ने उसकी पत्नी की गुमशुदगी और नकदी की चोरी में एक ऑटो रिक्शा चालक का हाथ होने का संदेह जताया है.

दिनेश वर्मा ने बताया, ‘पहली नजर में यह कारोबारी की पत्नी और उससे 10 साल छोटे ऑटो रिक्शा चालक के बीच विवाहेतर संबंधों का मामला लग रहा है. इस महिला के साथ लापता 30 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक भी विवाहित है.' उन्होंने बताया कि पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालक के साथी रितेश ठाकुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लाख रुपये बरामद किए हैं, जबकि उसके एक अन्य दोस्त फुरकान ने सोमवार को स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

उन्‍होंने बताया, ‘विवाहिता और ऑटो रिक्शा चालक की तलाश में पुलिस के दल गुजरात के दाहोद और वडोदरा भी भेजे गए. लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल सका है.'थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया कि उसके घर से 47 लाख रुपये की जो नकदी चुराई गई, वह उसे अपने एक लॉज की बिक्री से मिली थी.

Advertisement
पश्चिम बंगाल में बढ़े कोरोना के मामले, त्‍योहारों में पाबंदियां बढ़ाए सरकार?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Assam में Encroachment हटाने के दौरान Violence, Dhubri में Bulldozer पर भीड़ का हमला
Topics mentioned in this article