मध्य प्रदेश: शनिवार सुबह डिंडौरी जिले से शहडोल जा रही बस के अनूपपुर में पलटने से 24 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को जिले के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. बस डिंडौरी जिले के धनुआसागर से शहडोल जा रही थी. अनूपपुर जिले के आमदारी घाट के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में लगभग 30 यात्री सवार थे. डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि बस में सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत कर रहे हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया था कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों को सिकल सेल आनुवंशिक स्थिति कार्ड भी वितरित करेंगे. इसमें कहा गया था है कि मिशन का उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है.
विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्यक्रम 2047 तक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को खत्म करने के केंद्र के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. मिशन की घोषणा केंद्रीय बजट 2023 में की गई थी. पीएम मोदी मध्यप्रदेश में लगभग 3.57 करोड़ आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे. प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं.