मध्य प्रदेश: बियर की बोतल फोड़कर किया जानलेवा हमला, अधिक खून बहने से युवक की मौत

बालाघाट में पैसे को लेनदेन को लेकर दो युवकों ने एक 25 वर्षीय युवक पर बीयर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया है, जिससे युवक की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बियर की बोतल से मारकर हत्या

मध्य प्रदेश: बालाघाट कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड- 8 बालाघाट नर्सिंग होम के पीछे पैसे को लेनदेन को लेकर दो युवकों ने एक 25 वर्षीय युवक पर बीयर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया है, जिससे युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर मामले में केस दर्ज कर लिया है.

हत्या के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सागौन वन निवासी युवक अनुराग मिश्रा जो कि ट्रक चालक है. पिछले कुछ दिनों से बालाघाट नर्सिंग होम के पीछे अपने ससुराल में आ कर रहा था. शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 दो युवक आए और उससे पैसों को लेकर विवाद करने लगे, विवाद बढ़ते ही बीयर की बोतल फोड़ कर अनुराग के गले में मार दिया, जिससे अत्यधिक रक्त का बहाव होने से उसकी मौत हो गई है.

इस घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया है. मामले को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee ED Raid: Bengal में Elections से पहले ही खेला हो गया? Mic On Hai