मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

आम आदमी पार्टी ( AAP) की तीसरी सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम घोषित, पार्टी ने अब तक कुल 69 उम्मीदवार घोषित किए

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी. तीसरी सूची में आम आदमी पार्टी ( AAP) ने 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. 

आम आदमी पार्टी इससे पहले, पहली सूची में 10 और दूसरी सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक AAP ने कुल 69 उम्मीदवार घोषित किए हैं. मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं.  

अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शनिवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई है.  बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को एक ही चरण में होंगे और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.

नामांकन 30 अक्टूबर तक

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे. इनकी जांच 31 अक्टूबर को होगी. उम्मीदवार दो नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

इस बार मध्य प्रदेश में 5.60 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 5,60,60,925 मतदाताओं में से 2,88,25,607 पुरुष और 2,72,33,945 महिलाएं हैं और 1,373 अन्य तीसरे लिंग के हैं.

मध्य प्रदेश में सेवारत मतदाताओं की कुल संख्या 75,303 है, जिनमें से 73,020 पुरुष और 2,284 महिलाएं हैं, जिससे कुल मतदाताओं की संख्या 5,61,36,229 हो गई है. वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या 6,53,640 है वहीं 'दिव्यांग' मतदाताओं की संख्या 5,05,146 है, जबकि 99 प्रवासी भारतीय मतदाता हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश में कुल 5,61,36,229 मतदाता

सेवारत मतदाताओं सहित मतदाताओं की कुल संख्या 5,61,36,229 है, लेकिन राजनीतिक दलों का ध्यान वर्तमान में राज्य में रहने वाले लोगों पर है और चुनाव अधिकारियों के अनुसार यह आंकड़ा 5,60,60,925 है. 

अधिकारियों ने बताया कि नाम जोड़ने और हटाने के बाद कुल 16,83,790 मतदाता मतदाता सूची में जोड़े गए. मतदाताओं का आयु के अनुसार विभाजन इस प्रकार है-  18-19 वर्ष (22,36,564), 20-29 वर्ष (1,41,76,780), 30-39 वर्ष(1,45,03,508), 40-49 वर्ष (1,06,97,673), 50-59 वर्ष (74,85,436), 60-69 वर्ष (43,45,064), 70-79 वर्ष (19,72,260), 80 वर्ष से अधिक (6,53,640), इस प्रकार मतदाताओं की कुल संख्या 5,60,60,925 है.

Advertisement

सबसे कम 42 मतदाता बालाघाट जिले के सोनवानी वन ग्राम के बूथ क्रमांक 111 पर पंजीकृत हैं.

पिछले चुनाव में सैलाना में हुआ था सबसे अधिक मतदान

अधिकारियों ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों में, रतलाम जिले के सैलाना निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतम 89.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि अलीराजपुर जिले के जोबट खंड में सबसे कम 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

सबसे अधिक मतदान केंद्र लखनादौन में 

अधिकारियों ने बताया कि सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा सीट में सबसे अधिक 407 मतदान केंद्र हैं, जबकि इंदौर-3 विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 193 मतदान केंद्र हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने 229 सीट पर नामों की घोषणा की है, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब तक 136 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. अन्य दलों में आम आदमी पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और समाजवादी पार्टी भी चुनाव लड़ रही हैं.

साल 2018 में कांग्रेस ने 114 और बीजेपी ने 109 सीटें जीती थीं

साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 230 सदस्यीय सदन में 114 सीट जीतीं, जबकि भाजपा को 109 सीट मिली थीं. कांग्रेस ने सपा, बसपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई थी, लेकिन कमलनाथ सरकार 15 महीने बाद उस समय गिर गई थी, जब कांग्रेस विधायकों का एक समूह, जिनमें से अधिकतर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार थे, छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए.

Advertisement

मार्च 2020 में बीजेपी मध्य प्रदेश की सत्ता में लौट आई थी और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री बने थे.
(इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results 2024: जीत के बाद Mahayuti की Conference में Devendra Fadnavis और Ajit Pawar के बीच में दिखे Eknath Shinde