नर्मदापुरम: सेमरीखुर्द गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान की हत्या कर उसके शव को उसके ही खेत में गाड़ दिया. नर्मदापुरम के डोलरिया थाने के सेमरीखुर्द गांव के एक किसान जग्गू उर्फ बसंत पटेल के बेटे का शव उसके ही खेत में गड़ा हुआ मिला. मालूम हो कि मृतक प्रशांत पिछले महीने की 21 तारीख से लापता था.
मध्य प्रदेश: जमीन विवाद को लेकर महिलाओं ने एक दूसरे पर जमकर बरसाई लाठियां
परिजनों ने इसकी शिकायत डोलरिया थाने में की थी. पुलिस ने प्रशांत के साथ रहने वालो से पूछताछ की, जिसके बाद उसके साथ उठने-बैठने वाले गांव के एक शख्स और विदिशा के एक युवक से पूछताछ की गई.
MP में बड़ा हादसा टला, स्कूली बच्चों को ले जा रहा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया
पूछताछ में इन युवकों ने पुलिस को बताया कि प्रशांत से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे मारकर उसके ही खेत में गाड़ दिया. पुलिस ने कल देर रात प्रशांत के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और आरोपियों के घर में तोड़-फोड़. बरहाल घटना स्थल पर जिले के पुलिस अधीक्षक सहित आस-पास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.