असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस कार्यालय में बकरीद मनाने की इजाजत मांगी

एआईएमआईएम की मध्यप्रदेश इकाई के सचिव पीरजादा तौकीर निज़ामी ने इस संबंध में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भोपाल:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक नेता ने भोपाल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस मुख्यालय में बकरीद मनाने की अनुमति मांगी है. एआईएमआईएम की मध्यप्रदेश इकाई के सचिव पीरजादा तौकीर निज़ामी ने इस संबंध में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा है. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को 'मोहब्बत की दुकान' कहते हैं. मैंने खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाले दिग्विजय सिंह से मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बकरीद मनाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.''

बकरीद के नाम से मशहूर ईद-उल-अजहा का त्योहार बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा. निजामी द्वारा कांग्रेस के मध्य प्रदेश मुख्यालय में बकरे की कुर्बानी देने (बकरीद या ईद उल अजहा मनाने) की मंजूरी मांगने की बात पर राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सिंह पर ‘‘छद्म धर्मनिरपेक्ष'' होने का आरोप लगाया. मिश्रा ने बुधवार शाम इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिंह के साथ यह तो होना ही था. वह छद्म धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़कर हिंदुओं और हिंदुत्व को जिंदगी भर नकारते रहे. अब वह एआईएमआईएम नेता के पत्र का जवाब दें.'' उन्होंने यह तंज भी कसा कि सिंह पर ‘‘न खुदा ही मिला, न विसाल-ए सनम, न इधर के रहे, न उधर के हम'' की कहावत एकदम सटीक बैठती है.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BREAKING: मानवता शर्मसार, Ayodha में 22 साल की युवती के साथ गैंगरेप के बाद Murder, आंखें तक फोड़ीं
Topics mentioned in this article