Exclusive : खरगोन हिंसा में जिन्हें पुलिस ने बनाया आरोपी, उनमें से एक अस्पताल में था भर्ती, तो दूसरा था कर्नाटक में

इससे पहले बड़वानी हिंसा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें पहले से जेल में बंद लोगों को दंगे करने का आरोपी बनाया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भोपाल:

मध्य प्रदेश के बड़वानी के सेंधवा में जेल में बंद आरोपियों को दंगे का आरोपी बनाने का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि खरगोन में भी दो ऐसे लोगों को दंगे का आरोपी बनाने का मामला सामने आया है, जिसमें से एक कथित तौर पर जिला सरकारी अस्पताल के ऑर्थोपेडिक ट्रॉमा वार्ड में भर्ती था, जबकि दूसरे उसके परिजनों के मुताबिक शहर से बाहर दूसरे राज्य में था. 

फरीद, जो कथित तौर पर अस्पताल में भर्ती था, उसका नाम 11 और 12 अप्रैल को दर्ज दंगों के दो मामलों में दर्ज है, जबकि 12 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में आजम सह-आरोपी है जो उस दिन कथित तौर पर कर्नाटक में था. खरगोन के संजय नगर इलाके में 10 अप्रैल को कथित तौर पर दंगा करने और दूसरों की संपत्ति में आग लगाने के मामले में आईपीसी की कई धाराओं में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

लेकिन फरीद की भाभी अंजुम बी ने NDTV को बताया कि उनका देवर 9 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच अस्पताल में भर्ती था. 8 अप्रैल को घर की सफाई के दौरान गिरने की वजह से उसे चोट आई थी. 9 तारीख की शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, 10 अप्रैल को भी वह अस्पताल में ही थे. फिर 11 अप्रैल को अस्पताल में छुट्टी हुई. उस दिन से वह लापता हैं और उनका फोन भी बंद है. 2015 की सांप्रदायिक हिंसा के दौरान भी हमारे परिजनों का नाम एफआईआर में नहीं था. बावजूद इसके उनका नाम बाद में  डाला गया. हमारे आवेदनों के बाद मामले से नाम हटा दिए गए.'

Advertisement

12 अप्रैल को दर्ज प्राथमिकी में फरीद का भाई रफीक (अंजुम बी के पति) और पिता सुभान भी 11 नामजद आरोपियों में शामिल हैं.

Advertisement

आजम इस मामले में सह-आरोपी हैं, लेकिन उनकी पत्नी फरीदा ने एनडीटीवी को बताया कि वह खरगोन में नहीं थे. उन्होंने कहा, 'यह सब झूठ है वो 8 अप्रैल को कर्नाटक के लिए बेकरी उत्पादों के साथ खरगोन से निकले थे. 9 अप्रैल को उनका फोन आया था कि उन्हें पाइल्स की शिकायत हुई है. उन्होंने कर्नाटक में एक डॉक्टर को दिखाया, उसके बाद 13 अप्रैल को धुले के लिये निकले. वहां से 14 को इंदौर गये. उन्होंने फिर बताया कि उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाई गई है. हम सब परेशान हैं, चाहते हैं कि झूठी रिपोर्ट से उनका नाम काटा जाए.'

Advertisement

खरगोन कोतवाली में दर्ज इन दोनों मामलों के बारे में पूछे जाने पर मध्यप्रदेश पुलिस की विशेष सशस्त्र बल 25वीं बटालियन के कमांडेंट अंकित जायसवाल ने कहा, 'जो रिपोर्ट हुई है वो पीड़ितों की शिकायतों पर दर्ज की गई हैं. जांच में ये चीज सही आएंगी तो हम सही कार्रवाई करेंगे.'

Advertisement
Topics mentioned in this article