कटनी: कोतवाली थाना इलाके के खिरहनी फाटक के पास ट्रेन से यात्रा कर रहा युवक गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे मिला, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका बढ़ गई है.
सतना: 18 करोड़ का स्काडा सिस्टम हुआ फेल, घरों में पहुंच रहा बदबूदार और गंदा पानी
मिली जानकारी के मुताबिक सतना जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत नादन टोला निवासी 31 वर्षीय महेश कुमार कोल बिलासपुर-रीवा ट्रेन से अपने घर लौट रहा था, लेकिन कटनी- मैहर रेलखंड स्थित खिरहनी फाटक के पास वह घायल अवस्था में मिला. युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान पाए गए हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
अम्बिकापुर : कांग्रेस सरकार झूठ बोलकर प्रदेश के किसानों को बरगलाने का कर रही है काम - BJP
मृतक के भाई अमर कुमार ने बताया कि महेश बिलासपुर से अपने घर वापस आ रहा था. पुलिस ने मेरे भाई के साथ हुई घटना के बारे में सूचना दी. उसके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं और जिला अस्पताल में उसकी पोस्टमार्टम कार्रवाई चल रही है.
इंदौर: लाडली बहना की दूसरी किस्त जारी, CM शिवराज ने रोड शो में घुटनों के बल बैठ बहनों को किया प्रणाम
कोतवाली टीआई अजय सिंह भी घटना पर अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू कर दी है.