VIDEO: इवेंट के पास नहीं देने पर भीड़ ने इंदौर के होटल में की तोड़फोड़

पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घटना तेजाजीनगर के स्काई लाइन क्लब एंड रिजॉर्ट की है.
इंदौर:

इंदौर में रविवार को भगवा स्कार्फ पहने युवकों के एक समूह ने एक होटल में तोड़फोड़ की. शहर के एक होटल में जब यह भीड़ तोड़फोड़ कर रही थी, तब वहां पुलिसकर्मी भी खड़े थे. तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है. 

घटना तेजाजीनगर के स्काई लाइन क्लब एंड रिजॉर्ट की है. 

होटल के प्रबंधक राकेश रंजन सहाय ने आरोप लगाया है कि हिंदू जागरण मंच के लोगों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और उपद्रव किया है. उनका कहना है कि इस भीड़ ने इसलिए हंगामा किया क्योंकि रंगपंचमी के लिए मुफ्त पास नहीं दिए गए. 

पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

एक वीडियो में, भीड़ को चिल्लाते हुए, और समूहों में घूमते हुए प्रोपर्टी को नुकसान पहुंचाते हुए और कुर्सियों को होटल के पूल में फेंकते हुए देखा जा सकता है.

Topics mentioned in this article