इंदौर प्रशासन ने भू-माफिया इस्लाम पटेल का फार्म हाउस किया जमींदोज, रासुका के तहत पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

इंदौर में भू माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत चर्चित भूमाफिया इस्लाम पटेल के आलीशान फार्म हाउस को जमींदोज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भू माफिया इस्लाम पटेल का फार्म हाउस हुआ जमींदोज.
इंदौर:

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भू माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत आए दिन भू माफियाओं के मकानों को तोड़ा जाता है उसी कड़ी में इंदौर के चर्चित भूमाफिया इस्लाम पटेल के आलीशान फार्म हाउस को जमींदोज कर दिया गया है. यह कार्रवाई इंदौर के जिला कलेक्टर इलैया टी राजा के निर्देश पर इंदौर नगर निगम द्वारा की गई है. जिला प्रशासन द्वारा इस्लाम पटेल पर रासुका की कार्रवाई पहले भी की जा चुकी है.

दरअसल, सुबह-सुबह भारी पुलिस बल खजराना पुलिस थाने पहुंचा, जिसके कुछ देर बाद नगर निगम के अधिकारी भी वहां पहुंच गए. इसी बीच खुफिया कार्रवाई करते हुए पुलिस और नगर निगम का दल खजराना में ही स्थित भूमाफिया इस्लाम पटेल के अलीशान फार्म हाउस पर पहुंचा. यह फार्म हाउस उसके द्वारा पटेल नगर के नाम से काटी गई अवैध कॉलोनी के करीब ही बनाया गया था. यह कॉलोनी सीलिंग की जमीन पर काटी गई है, जिसे लेकर इससे पहले भी नगर निगम और जिला प्रशासन का दल लगातार इस्लाम पटेल के खिलाफ कार्रवाई करता आया है.

मध्यप्रदेश: जमीन विवाद में दो पक्षों में हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी-डंडे

इस्लाम पटेल पर पहले भी की गई है रासुका की कार्रवाई

पहले भी इस्लाम पटेल पर रासुका की कार्रवाई की गई है लेकिन यह अपनी करतूतों से बाज नहीं आया और इसके द्वारा एक बार फिर अवैध कॉलोनी का निर्माण इसी क्षेत्र में किया जा रहा था और प्लाटों की बिक्री की जा रही थी, जिसकी शिकायत मिलने पर इंदौर कलेक्टर इलैया टी राजा द्वारा नगर निगम को निर्देश दिए गए और भू माफिया के फार्म हाउस पर जब नगर निगम का दल पहुंचा तो पाया कि वहां पर आलीशान सामान मौजूद है. फार्म हाउस पर ही स्विमिंग पूल भी बनाया गया था रहने के लिए रूम भी बनाए गए थे, इस अवैध फार्म हाउस पर नगर निगम का बुलडोजर चला और देखते ही देखते 1 घंटे में पूरा फार्म हाउस जमींदोज कर दिया गया. 
 

Featured Video Of The Day
C. P. Radhakrishnan Profile: NDA ने क्यों चुना सीपी राधाकृष्णनन को Vice President Candidate?