इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक युवती के साथ एक युवक द्वारा झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर में एक युवती के साथ एक युवक द्वारा सीबीआई अफसर और कुंवारा होने का दावा कर झांसे में लेकर दुष्कर्म किया गया. पीड़िता की शिकायत पर कनाडिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला कनाडिया थाना क्षेत्र का है.
MP: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, राज्य कर्मचारियों को अब 42 फीसदी महंगाई भत्ता
युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि मैट्रिमोनियल साइट पर उसकी दोस्ती विनय नाम के एक युवक से हुई थी, जिसने अपने आप को सीबीआई का अफसर और कुंवारा बताया. युवती ने अपने घर वालों से पूरी बात साझा की और इसी बीच युवक भी उसके पास पहुंच गया और उसे बहला-फुसलाकर होटल ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह बस में साथ में आ रहे थे तो युवक बेस्ट प्राइस के सामने उतरकर फरार हो गया. पीड़िता मूल रूप से बालाघाट की रहने वाली है.
युवती ने उसकी पूरी जानकारी निकाली और पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया. पुलिस ने युवक के घर जब दबिश दी तो तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए. कनाडिया पुलिस ने विनय पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और साथ ही दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे बालाघाट पुलिस के हवाले कर दिया.