किसी कांग्रेसी से पूछा जाए कि देश बड़ा या गांधी परिवार तो वह हकला जाएगा : हिमंता बिस्व सरमा

बीजेपी के नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा, उदयनिधि स्टालिन और ए राजा की टिप्पणियों पर कहा कि वे यदि किसी अन्य धर्म के खिलाफ होतीं तो विपक्ष की प्रतिक्रिया अलग होती

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा (फाइल फोटो).
भोपाल:

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'चुनावी हिंदू' करार दिया और दावा किया कि अगर सनातन धर्म की जगह दूसरे धर्म के खिलाफ टिप्पणी की जाती तो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' की प्रतिक्रिया अलग होती. हाल ही में, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा ने दावा किया था कि सनातन धर्म ने समाज में विभाजन पैदा किया है और इसे डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस जैसी बीमारियों की तरह खत्म किया जाना चाहिए.

नरसिंहपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'जन आशीर्वाद यात्रा' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा कि सनातन धर्म पिछले 5000 वर्षों से कई करोड़ लोगों की तपस्या के कारण अस्तित्व में है.

उन्होंने दावा किया, 'सनातन धर्म सूर्य और चंद्रमा के अस्तित्व तक रहेगा. हिंदू सहिष्णु हैं. कांग्रेस और विपक्षी गुट इसे (सनातन धर्म विरोधी बयानों को) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बता रहे हैं. लेकिन अगर किसी ने मुसलमानों के बारे में टिप्पणी की होती तो उसे कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने रातों-रात निष्कासित कर दिया होता.''

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि कोई मुसलमानों के खिलाफ बोले, लेकिन उन्हें (विपक्षी दलों को) सनातन धर्म और हिंदुओं के खिलाफ भी नहीं बोलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सर्वधर्म समभाव (सभी धर्मों के बीच सौहार्द) में विश्वास करते हैं.'

राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए सरमा ने उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता को मंदिरों में जाते देखा है. गांधी को ''चुनावी हिंदू'' करार देते हुए उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद गांधी ने मंदिरों का दौरा नहीं किया, ''क्योंकि उनके दिल में कोई भक्ति नहीं है.''

कांग्रेस ने 2018 में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई थी, लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार विधायकों के विद्रोह के बाद यह गिर गई.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि कांग्रेस समान नागरिक संहिता पर आपत्ति कैसे कर सकती है, जबकि यह कदम समाज के व्यापक हित के लिए है. उन्होंने कहा कि यदि एक भाजपा नेता से पूछा जाए कि भाजपा बड़ी या देश तो वह हमेशा कहेंगे कि देश है लेकिन अगर किसी कांग्रेसी से पूछा जाए कि देश बड़ा या गांधी परिवार तो वह हकला जाएगा.

उन्होंने विपक्षी गुट ‘इंडिया' का भी मजाक उड़ाया और कहा कि कोई सिर्फ इसलिए महात्मा गांधी या सुभाष चंद्र बोस नहीं बन जाएगा क्योंकि वह उनका नाम रख ले.

Advertisement

सरमा ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को 'थका हुआ चेहरा' करार देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नकली हनुमान भक्त हैं. उन्होंने दावा किया कि वह 22 साल तक कांग्रेस में रहे लेकिन कमल नाथ को कभी भी अपने आप को 'हनुमान भक्ति' के रूप में दिखाते नहीं देखा.

सरमा ने दिन में कटनी जिले में भी एक सभा को संबोधित किया.

Featured Video Of The Day
Sachin Tendulkar का हाथ पकड़कर भावुक हुए Vinod Kambli | Shorts
Topics mentioned in this article