शराबबंदी (Liquor Ban) का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार और उनके मंत्री को शराबबंदी से जुड़ा सवाल अब सुनाई नहीं दे रहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री और राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) से सवाल गया पूछा कि आप संस्कृति मंत्री हैं और शराब पर लगाम नहीं लग रही है, इससे संस्कृति भ्रष्ट हो रही है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे सुनाई नहीं दिया. पत्रकार ने जब सवाल दोहराया तो भी उन्होंने कहा कि मुझे सुनाई ही नहीं दिया आप क्या बोले?
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव जिले के दौरे पर आए हुए थे और एक कार्यक्रम के सिलसिले में डोंगरगढ़ गए हुए थे. वहां पर कार्यक्रम समाप्ति के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए जब एक पत्रकार ने शराबबंदी पर सवाल किया तो सीधे-सीधे मंत्री जी ने सुनाई ना देने की बात कही जबकि आसपास जो जनप्रतिनिधि थे वे इस बात को ध्यान से सुन कर मंद मंद मुस्कुरा रहे थे.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार ने 2018 के चुनावी घोषणा पत्र पर सरकार आने पर शराबबंदी की बात कही थी परंतु ढाई साल बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया है.