मुरैना जिले में हर्ष फायरिंग की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. प्रतिवर्ष 2 से 3 घटना हर्ष फायर की गांव से लेकर शहरों तक हो जातीं हैं. इन घटनाओं में विवाह समारोह में शामिल लोग कालकवलित हो जाते हैं. कुछ लोग गंभीर घायल भी हो जाते हैं, इसके बावजूद भी हथियारों का शौकीन युवा वर्ग कोई सबक नहीं लेता. अब तो बर्थडे पार्टियों में भी हर्ष फायरिंग की घटना शुरू हो गई हैं.
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्रान्तर्गत बसंत बिहार निवासी रविन्द्र गुर्जर ने अपनी बर्थडे पार्टी का आयोजन बीती रात किया था. इसमें उसके मित्र श्यामवीर गुर्जर तथा अन्य लोग शामिल हुये. इस कार्यक्रम में अपने नजदीकी लोग भी आमंत्रित किये गये थे. केक कटने के साथ ही कुछ लोग अत्यधिक उत्साहित हो गये. इन्होंने हर्ष फायर शुरू कर दी.
इस दौरान कॉलोनी के बाहर सडक़ पर विक्रम नगर निवासी तिलकसिंह गुर्जर अपने नाती के साथ निकल रहे थे. वह घर से नाती को घुमाने के लिये निकले थे. बर्थडे कार्यक्रम में हो रहे हर्ष फायरिंग में से एक गोली तिलकसिंह के बांये पैर की जांघ में लगी. गोली लगते ही तिलक सिंह ने चीख-पुकार मचाई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुये एम्बुलेंस बुलाई, जिससे तिलकसिंह को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भेजा गया.
इसकी सूचना परिजनों के साथ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तिलक सिंह को जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया. मौके पर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होने के साथ ही पुलिस ने घायल तिलक सिंह की शिकायत पर से वर्थ-डे वॉय रविन्द्र गुर्जर एवं उसके साथी श्यामवीर गुर्जर के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. गोली चलाने वालों में श्यामवीर गुर्जर के साथ आये युवाओं के नाम मौके पर चर्चाओं के दौरान लोग ले रहे थे. पुलिस भी इनकी तलाश में जुट गई है.