बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग का माामला आया सामने, पैर में गोली लगने से राहगीर घायल

बीती रात मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्रान्तर्गत बसंत बिहार निवासी रविन्द्र गुर्जर ने अपनी बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान केक कटने के साथ ही कुछ लोग अत्यधिक उत्साहित हो गये और हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बर्थडे  पार्टी में हो रहे हर्ष फायरिंग में से एक गोली तिलकसिंह के बांये पैर की जांघ में लगी. (प्रतीकात्मक फोटो)
मुरैना, मध्यप्रदेश:

मुरैना जिले में हर्ष फायरिंग की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. प्रतिवर्ष 2 से 3 घटना हर्ष फायर की गांव से लेकर शहरों तक हो जातीं हैं. इन घटनाओं में विवाह समारोह में शामिल लोग कालकवलित हो जाते हैं. कुछ लोग गंभीर घायल भी हो जाते हैं, इसके बावजूद भी हथियारों का शौकीन युवा वर्ग कोई सबक नहीं लेता. अब तो बर्थडे पार्टियों में भी हर्ष फायरिंग की घटना शुरू हो गई हैं.

जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्रान्तर्गत बसंत बिहार निवासी रविन्द्र गुर्जर ने अपनी बर्थडे पार्टी का आयोजन बीती रात किया था. इसमें उसके मित्र श्यामवीर गुर्जर तथा अन्य लोग शामिल हुये. इस कार्यक्रम में अपने नजदीकी लोग भी आमंत्रित किये गये थे. केक कटने के साथ ही कुछ लोग अत्यधिक उत्साहित हो गये. इन्होंने हर्ष फायर शुरू कर दी.

इस दौरान कॉलोनी के बाहर सडक़ पर विक्रम नगर निवासी तिलकसिंह गुर्जर अपने नाती के साथ निकल रहे थे. वह घर से नाती को घुमाने के लिये निकले थे. बर्थडे  कार्यक्रम में हो रहे हर्ष फायरिंग में से एक गोली तिलकसिंह के बांये पैर की जांघ में लगी. गोली लगते ही तिलक सिंह ने चीख-पुकार मचाई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुये एम्बुलेंस बुलाई, जिससे तिलकसिंह को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भेजा गया.

Advertisement

इसकी सूचना परिजनों के साथ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तिलक सिंह को जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया. मौके पर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होने के साथ ही पुलिस ने घायल तिलक सिंह की शिकायत पर से वर्थ-डे वॉय रविन्द्र गुर्जर एवं उसके साथी श्यामवीर गुर्जर के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. गोली चलाने वालों में श्यामवीर गुर्जर के साथ आये युवाओं के नाम मौके पर चर्चाओं के दौरान लोग ले रहे थे. पुलिस भी इनकी तलाश में जुट गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: Waqf Law से होगा गरीब मुसलमानों का भला? क्या बोले Owaisi
Topics mentioned in this article