मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पड़ोसी राज्य के झांसी की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को कथित रूप से बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के मामले में चार व्यक्तियों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. छतरपुर के ओरछा रोड थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के झांसी की रहने वाली युवती ने कथित तौर पर छतरपुर की आरोपी महिला को पांच लाख रुपये उधार दिए थे.
उन्होंने कहा, “आरोपी महिला कुछ वर्ष पहले युवती के झांसी स्थित घर में किराए पर रहती थी. आरोपी महिला ने तीन महीने के भीतर पीड़िता को पैसे लौटाने का वादा किया था लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही.
उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि बाद में महिला ने युवती को मामला सुलझाने के लिए नौ दिसंबर को छतरपुर बुलाया और उसे अपने घर में बंधक बना लिया.
चौबे ने बताया कि इसके बाद आरोपी महिला के चार पुरुष साथियों ने पीड़िता को कथित तौर पर पीटा और उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी महिला ने भी उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया.
अधिकारी ने कहा कि छह दिन तक यानी 15 दिसंबर तक पीड़िता को घर में कैद रखा गया. बाद में घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि झांसी पहुंचने के बाद पीड़िता ने अपने परिवार को आपबीती सुनाई और सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-
अब्दुल्ला आजम मामला : कपिल सिब्बल बोले-भरोसा कम हो रहा तो SC ने कहा, हारने वाला भी संतुष्ट होकर जाए
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)