मध्य प्रदेश के सबसे बड़े किराना बाजार में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

इंदौर स्थित सबसे बड़े किराना के थोक बाजार सियागंज में एक दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने की वजह से आस-पास की दुकानें भी इस आग की चपेट में आ गईं. वहीं, आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंदौर में दुकानों में लगी आग
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित सबसे बड़े किराना के थोक बाजार सियागंज में बुधवार देर रात अचानक एक दुकान में आग लग गई. इस आग ने आस-पास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी वजह से यह सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. 


यह आग सियागंज में एक कीटनाशक दुकान में लगी थी. दुकान में कीटनाशक और केमिकल के होने की वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया था, जिससे आस-पास की दुकानें भी आग की चपेट में आ गई थीं. बताया जा रहा है कि कुल 3 दुकानों में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है.

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े किराना बाजार में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
 

वहीं, आग लगने की वजह अभी तक साफ पता नहीं चल पाई है, हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है. वहीं, सुबह 3 से 4 बजे के बीच आग लगने की बात कही जा रही है. इस आग में किराना दुकान का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है. इसके अलावा दो अन्य दुकानों में रखा कुछ सामान भी आग की वजह से जल गया है. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM का एलान, गुनहगारों और उनके आकाओं को ढूंढ कर सज़ा देंगे | NDTV Xplainer