नकली गुटखा बनाकर बाजार में बेचता था सस्ते दाम पर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वही पुलिस द्वारा छापेमारी कार्रवाई करते हुए असली दिखने वाले नक़ली पाउच की बड़ी मात्रा भी जप्त की गई है.ये आरोपी नकली गुटखा बनाने में इतने माहिर थे कि लोगों को पता ही नहीं चलता था कि कौन असली है और कौन नकली. ऐसे में पुलिस ने इनसे पूछताछ की. 

Advertisement
Read Time: 5 mins

क्राइम ब्रांच द्वारा गुरुवार को नेमावर रोड स्थित स्कंध धाम कॉलोनी पर छापा मारकर नकली गुटखा व पाउच बनाने वाली एक फैक्ट्री पर दबिश दी गई. आरोपी गुटखे बनाने की सामग्री को मंगवाता था और उसकी पैकेजिंग कर कम दामों में बेचता था. इस मामले पर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पूछताछ जारी है. डीसीपी निमेष अग्रवाल ने बताया कि नेमावर रोड स्थित स्कंदन कॉलोनी में छापामार कार्रवाई करते हुए विमल और राज श्री नाम की खूब पैकिंग कर उसे बाजारों में बेचने की सूचना मिली थी, जहां आरोपी प्रतिष्ठा पुष्पेंद्र कुमार ने क्राइम ब्रांच को बताया कि लगभग 6 माह से आरोपी द्वारा कई मशीनें लगाकर उससे नकली पाउच को प्रदेश के कई जिलों में भेजा जा रहा था,

वही पुलिस द्वारा छापेमारी कार्रवाई करते हुए असली दिखने वाले नक़ली पाउच की बड़ी मात्रा भी जप्त की गई है.ये आरोपी नकली गुटखा बनाने में इतने माहिर थे कि लोगों को पता ही नहीं चलता था कि कौन असली है और कौन नकली. ऐसे में पुलिस ने इनसे पूछताछ की. 

Topics mentioned in this article