छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बारूदी सुरंग विस्फोट के आरोपी चार नक्सली गिरफ्तार

जिला रिजर्व गार्ड, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और जिला बल ने तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों को गिरफ्तार किया

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नारायणपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले से चार कथित नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर बारूदी सुरंग विस्फोट करने और वाहनों को जलाने के आरोप हैं. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनकी पहचान 22 वर्षीय सोनारू अंचला, फागू राम अंचला (35), सोनू राम अंचला (45) और मंगतू राम पोटाई (35) के रूप में हुई है. सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान के दौरान इन्हें शुक्रवार को कोहकामेटा पुलिस थाना क्षेत्र में इराकभट्टी गांव के निकट के जंगल से गिरफ्तार किया.

अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (DRG), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और जिला बल इस अभियान में शामिल थे. इस अभियान की शुरुआत 28 मई को हुई थी. उन्होंने बताया कि ये चार नक्सली ‘जनाताना सरकार' समूह के सक्रिय सदस्य थे और इनके बयान के आधार पर इनके पास से एक अत्याधुनिक बंदूक, दो डेटोनेटर (विस्फोट करने में इस्तेमाल होने वाला) और बिजली के तार का एक बंडल बरामद हुआ है.

उन्होंने बताया कि ये आरोपी पिछले साल अक्टूबर में इराकभट्टी - कोहकामेटा रोड पर बारूदी सुरंग विस्फोट में कथित तौर पर शामिल थे. इस घटना में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया था. वहीं 2019 में इस इलाके में सड़क निर्माण के दौरान तीन ट्रैक्टरों में भी आग लगाने में ये कथित तौर पर शामिल थे.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि सोनारू अंचला, फागू राम अंचला और पोटाई पर 10,000 रुपये का इनाम था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami
Topics mentioned in this article