छत्तीसगढ़ : 95 लाख की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, ज्वेलरी के साथ 12 चोर गिरफ्तार

95 लाख की चोरी के मामले में बालोद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 किलो 300 ग्राम सोने और 31 किलोग्राम चांदी के जेवर भी बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
95 लाख की चोरी मामले में 12 चोर गिरफ्तार
बालोद:

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अर्जुन्दा नगर में स्थित बाफना ज्वेलर्स में करीब 95 लाख की चोरी को अंजाम देने वाले 12 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसका खुलासा एसपी जितेंद्र यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. 25 जून को चोरी की इस घटना का पता चला था. चोरों ने दुकान के शटर को उठाकर कांच का शीशा तोड़ा, फिर दुकान के दराज में रखे हुए सोने-चांदी के जेवर और एक लाख 78 हजार रुपये नगदी रकम, सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर, बिल और अन्य दस्तावेज़ चोरी किए थे. पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से करीब 1 किलो 300 ग्राम सोने और 31 किलोग्राम चांदी के जेवर बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 85 लाख के करीब है. वहीं घटना के दौरान इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल, तवेरा कार, लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है. 

एक साथ नहीं चल सकते विभागीय जांच और आपराधिक मामला : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को दी राहत


कंबल बेचने के नाम पर फेरी लगाकर सोने-चांदी की दुकानों की रेकी करता था आरोपी

पुलिस की टीम तकनीकी सबूतों के ज़रिए चोरों को पकड़ने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर टीम का गठन किया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रो से आरोपियो के सीसीटीवी फुटेज बरामग किए. जिसमें एक संदेही चारपहिया वाहन और चार संदिग्ध व्यक्तियों का होना पाया गया. जिसके बाद टीम ने जिला बालोद से राजनांदगांव, गोदिंया, नागपुर, सावनेर महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज की बारिकी से जांच की. सीसीटीवी फुटेज में संदेही गाड़ी के राजनांदगाव में होने का पता चला जिसके आधार पर आरोपी लाखन सिंह भाटिया की पहचान होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ जिला राजनांदगांव से जिला बालोद आकर आसपास के क्षेत्रों में कंबल बेचने के नाम पर फेरी लगाकर सोने-चांदी की दुकानों की रेकी करता था. जिसके बाद ये लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे. 


गठित टीम ने आरोपियों का पता लगाने के लिए एक टीम पंजाब के अमृतसर और एक टीम मध्य प्रदेश के पांढुर्णा भेजी थी. पांढुर्णा पहुंची टीम ने आरोपी चरण सिंह और संगम सिंह को यहां से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1620 किलो ग्राम सोने से बने जेवर और 31 किलो ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए.

Advertisement


जमीन में गड्ढा खोदकर रखे थे सोने चांदी के जेवर

ये आरोपी सोने-चांदी के जेवरातों को जमीन में गड्ढा करके छुपाकर रखते थे. इतना ही नहीं चोरी की वारदत को अंजाम देने के लिए ये आरोपी चोरी की तवेरा कार की नंबर प्लेट बदलकर उसका इस्तेमाल करते थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Statement On Attack: Kareena और मै कमरे में.. हमले की रात पर पर सैफ का बयान आया सामने