महादेव बेटिंग एप मामला: छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास समेत CBI ने 17 जगहों पर की छापेमारी

सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में पूर्व सीएम के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व सीएम के एक करीबी रहे एक  कारोबारी के घर पर भी छापेमारी की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम के आवास पर सीबीआई की छापेमारी
रायपुर:

छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने 17 जगहों पर छापेमारी की है. जिन जगहों पर छापेमारी गई है उनमें से एक पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आवास भी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई में जांच करने पहुंची है. आपको बता दें कि सीबीआई से पहले ईडी की टीम ने भी भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी. अभी तक सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में पूर्व सीएम के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व सीएम के एक करीबी रहे एक  कारोबारी के घर पर भी छापेमारी की गई है. ये छापेमारी महादेव एप मामले में की गई है. 

पुलिस अधिकारियों के घर पर छापेमारी

सीबीआई ने महादेव बेटिंग एप को लेकर की गई इस छापेमारी के दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों के आवास पर भी जांच की है. सीबीआई की टीम उन पुलिस अधिकारियों के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी, जिनपर उन्हें इस मामले में शामिल होने की आशंका है. 

कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे एवं अन्य के परिसरों पर 10 मार्च को छापेमारी की थी. जानकारी के अनुसार भिलाई में चैतन्य बघेल और राज्य में कुछ अन्य व्यक्तियों के परिसरों की धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई थी.

Advertisement

टीमें चार इनोवा कारों में सवार होकर चैतन्य के भिलाई स्थित आवास पर पहुंची थी. रिपोर्टों के अनुसार, यह एक बड़े अभियान का हिस्सा हो सकता है, जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी ने राज्य भर में करीब 14 स्थानों पर छापेमारी की, इनमें से कुछ चैतन्य बघेल से जुड़े हैं. दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा था कि ईडी की टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में जांच करने आई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bharat Bandh: Samastipur की सड़कों पर INDIA Bloc और Trade Union का प्रदर्शन | Bihar
Topics mentioned in this article