मध्य प्रदेश : कांग्रेस विधायक पर लगा यूरिया का गोदाम लुटवाने का आरोप, केस हुआ दर्ज

दरअसल, रतलाम जिले के आलोट में यूरिया वितरण को लेकर काफी गड़बड़ियों की शिकायत आ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कांग्रेस विधायक मनोज चावला के खिलाफ मामला दर्ज
रतलाम:

मध्यप्रदेश के रतलाम में कांग्रेस विधायक मनोज चावला और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ लूट और शासकीय काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है. दरअसल, रतलाम जिले के आलोट में यूरिया वितरण को लेकर काफी गड़बड़ियों की शिकायत आ रही थी. कल शाम आलोट विधायक मनोज चावला ने खुद ही यूरिया गोदाम का शटर उठाकर किसानों को यूरिया का वितरण करवाया है

किसानों की शिकायत पर विधायक ने उठाया यह कदम

इससे पहले कई किसानों की शिकायत थी कि उन्हें दो-दो दिन तक लाइन में लगने के बाद भी यूरिया नहीं मिल पा रहा है। यूरिया गोदाम पर लगे पीओएस सिस्टम फेल होने के कारण किसानों को यूरिया का वितरण नहीं किया जा रहा था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद विधायक मनोज चावला खुद यूरिया गोदाम पर जा पंहुचे और उन्होंने गोदाम का शटर उठाकर वहां मौजूद किसानों को यूरिया लेने के लिए कहा.

सर्वर डाउन होने की वजह से हुई दिक्कतें

वहीं, इस मामले को लेकर रतलाम जिला प्रशासन का कहना है कि सर्वर डाउन होने की वजह से कुछ देर के लिये दिक्कतें हुई थी. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 18,000 मीट्रिक टन यूरिया वितरित किया जा चुका है. इसके अलावा 4000 मीट्रिक टन यूरिया रतलाम जिले की 100 सोसाइटी के अलावा अलग-अलग स्थानों पर उपलब्ध है.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’
Topics mentioned in this article