VIDEO : देखते ही देखते नदी में समा गई नाव, सवार होकर धार्मिक भोज से लौट रहे थे लोग

इस हादसे में आठ लोगों को बचा लिया गया है. वहीं दो लोगों की तलाश जारी है. इस घटना के बाद वहां पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भिंड में सिंध नदी (Sindh river) में 10 लोगों को ले जा रही एक नाव पलटी
भिंड:

मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के भिंड में सिंध नदी (Sindh river) में 10 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई. हालांकि, इस हादसे में आठ लोगों को बचा लिया गया. वहीं दो लोग अब भी गायब बताए जा रहे हैं. नाव में बैठे लोग एक धार्मिक भोज में शामिल होने गए थे.वहां से लौटते वक्त ये हादसा हुआ. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में दिख रहा है कि नाव पर कुछ लोग बैठे हैं. तभी नाव एक ओर से डूबने लगती है और कुछ देर के बाद नाव पानी में समा जाती है. लोग डूबने लगते हैं. वहीं नदी के किनारे खड़े लोग मदद की गुहार लगाते नजर आते हैं. कुछ लोग डूबते हुए लोगों की मदद के लिए नदी में छलांग देते हैं. वीडियो में कुछ महिलाएं चिखती-चिल्लाती नजर आती हैं.

नदी में डूब रही थी कार, महिला गाड़ी के ऊपर खड़े होकर ले रही थी सेल्फी और फिर...

इस हादसे में आठ लोगों को बचा लिया गया है. वहीं दो लोगों की तलाश जारी है. इस घटना के बाद वहां पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. 

फिर चर्चा में पेगासस, न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स का दावा- 2 अरब डॉलर के रक्षा सौदे के साथ खरीदा था सॉफ्टवेयर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish का 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनाएंगे अपनी सरकार | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article