Bhopal Fire Accident: भीषण आग और वो भी एक केमिकल फैक्ट्री में. ऊपर जो तस्वीर आप देख रहे हैं वो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आई है. शनिवार दोपहर बाद भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि लपटें 20 फीट तक ऊंची उठ रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिस फैक्ट्री में आग लगी वह पेंट बनाने वाली केमिकल फैक्ट्री है. भोपाल के गोविंदपुरा स्थित जेके रोड पर स्थित इस फैक्ट्री में शनिवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई. इस फैक्ट्री के पास ही टाटा महिंद्रा का शोरूम सहित कई अन्य बड़ी दुकानें स्थित है. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम मुस्तैद है.
फायर ब्रिगेड की 10-12 गाड़ियां मौके पर
भोपाल की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की 10 से 12 गाड़ियां जुटी हैं. लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद भोपाल के गोविंदपुरा, पुल बोगदा, फतेहगढ़ से फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे. करीब डेढ़ घंटे से आग बुझाने की कोशिश जारी है. ऐहतियातन आस-पास के दुकानों को बंद करवा दिया गया है.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं जा सकता है.भीषण आग की इस घटना से इलाके में धुआं-धुआं भर गया है. अशोका गार्डन पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल रही है.
सिलेंडर ब्लास्ट के बाद तेजी से भड़की आग
बताया गया कि आग लगने के बाद फैक्ट्री परिसर में रखा गया एक बड़ा सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया, जिसके बाद आग और तेजी से फैली. एहतियात के तौर पर आसपास के सभी शोरूम संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दी है. केमिकल फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र में है. जिसके आस-पास कई प्रमुख वाहन कंपनियों के शोरूम हैं.
कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा काला धुआं
फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आगलगी की इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. आग इतनी भीषण है कि औद्योगिक क्षेत्र में लगी इस आग का काला धुआं कई किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था. फिलहाल पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी है.
यह भी पढ़ें - कहां सबसे ज्यादा गर्मी, कहां सबसे ज्यादा ठंड, 38.9 से -11 डिग्री तक वाली जगहों की लिस्ट देखिए