करेली के अस्पताल का कोविड वार्ड.
भोपाल:
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है. करेली तहसील स्थित कपरगांव निवासी 30 साल के युवक को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उसके बड़े भाई रतनेश दुबे ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान मौत के बाद मृतक का शव दो घंटे तक अस्पताल में ही रखा रहा.
शव को न तो मोर्चुरी में रखा गया और न ही कोविड संदिग्ध गाइडलाइंस के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया. मृतक का बड़ा भाई भी कोरोना से संक्रमित है.
मृतक के घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन ने उन्हें लगातार परेशान किया.
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC