महाराष्ट्र के नासिक में महिला ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की, दो बच्चे घर में मृत पाए गए

पुलिस ने अश्विनी द्वारा कथित तौर पर लिखित एक नोट बरामद किया है, जिसमें उसने अपने पति स्वप्निल पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक

महाराष्ट्र के नासिक शहर में बुधवार को 30 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या की जबकि उसके दो बच्चे घर में मृत पाए गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस को शक है कि अश्विनी निकुंभ ने आत्महत्या से पहले अपने बच्चों आराध्या (आठ) और अगस्त्य (दो) को जहर दिया होगा. पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति को जिम्मेदार ठहराते हुए एक वीडियो संदेश छोड़ा है.

पुलिस के मुताबिक, अश्विनी ने सुबह करीब सात बजे शहर के कोणार्क नगर इलाके में हरि वंदन अपार्टमेंट की छत से छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किये जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के दोनों बच्चों को घर में मृत पाया. पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त पति घर पर नहीं था. पुलिस ने अश्विनी द्वारा कथित तौर पर लिखित एक नोट बरामद किया है, जिसमें उसने अपने पति स्वप्निल पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

एक अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले महिला ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने पति पर इस कदम को उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया. महिला ने यह वीडियो अपने रिश्तेदारों के साथ भी साझा किया. अधिकारी ने बताया कि स्वप्निल काम के सिलसिले में पुणे में था और उसे जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: समझिए बजट से हुई बचत का पैसा कहां जाएगा | Budget Analysis | Income Tax Slab
Topics mentioned in this article