वाशिम में दो गुटों के बीच बढ़ा विवाद
वाशिम:
महाराष्ट्र के वाशिम में दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ है. पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच में पत्थरबाजी की भी खबर है. बताया जा रहा है कि ये विवाद एक सोशल मीडिया स्टेट्स को लेकर शुरू हुआ. मामले की शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई थी, जिसने देखते ही देखते बड़े विवाद का रूप ले लिया.
पुलिस को मामले की जांच में चला है कि दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर तलवार और रॉड से भी एक दूसरे पर हमला किया है. इलाके में अचानक हुई हिंसा के बाद से ही तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया है. पुलिस फिलहाल इस घटना में शामि आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Unnao: 7 सालों से बंद फैक्ट्री में मिला Radioactive, अलर्ट पर एजेंसियां | UP News | Delhi Blast














