मुंबई में बिल्डिंग के 12वें माले के फ्लैट से गिरी यूक्रेन की महिला, हुई मौत

घटना एसवी मिलियनेयर हेरिटेज बिल्डिंग( SV Millionaire Heritage building) में हुई. यूक्रेन की महिला अहनेशा दुबिना (  Ahnesha Dubyna) एक दिन पहले ही मुंबई आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो
मुंबई:

मुंबई ( Mumbai) के अंधेरी में बुधवार की सुबह 28 साल की एक यूक्रेन की महिला ( Ukrainian woman) एक बिल्डिंग की 12 वीं मंजिल से गिर गई. महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी मौत अस्पताल ले जाने से पहले ही हो गई. इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना एसवी मिलियनेयर हेरिटेज बिल्डिंग( SV Millionaire Heritage building) में हुई. यूक्रेन की महिला अहनेशा दुबिना (  Ahnesha Dubyna) एक दिन पहले ही मुंबई आई थी. वह तीन अन्य विदेशी नागरिकों के साथ एक फ्लैट में रह रही थी. 

'परमबीर सिंह भारत में ही हैं, जान के खतरे के कारण छिपे हुए हैं' : सुप्रीम कोर्ट में वकील ने दी जानकारी

बताया जा रहा है कि महिला कथित तौर पर किचेन की खिड़की के पास बैठी थी और शराब पी रही थी, तभी वह गिर गई. घटना के समय अन्य लोग फ्लैट में सो रहे थे. महिला को तत्काल कूपर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन महिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी. अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर किसी तरीके का अपराध का एंगल नहीं निकल कर आया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनावी रण में Prashant Kishor की Jan Suraaj को कितनी सीटें? | Rahul Kanwal
Topics mentioned in this article