चोर ने पार कर दी हद, घर में नहीं मिला सामान तो महिला को किस कर हुआ फरार

महिला ने कहा कि उसके घर पर कुछ भी कीमती सामान नहीं है, तो आरोपी उसे किस कर भाग गया. इसके बाद महिला ने कुरार पुलिस स्टेशन से शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मुंबई के बाहरी इलाके मलाड में एक अजीब और चौकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चोर चोरी करने के लिए एक घर में घुसा, लेकिन उसे कोई कीमती सामान नहीं मिला. इसके बाद आरोपी ने घर में मौजूद महिला को चूमा और बिना कुछ चुराए मौके से भाग निकला. पुल‍िस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल यह घटना दो जनवरी को मलाड के कुरार इलाके में हुई. महिला शिकायतकर्ता के अनुसार वह जब घर पर अकेली थी, तब आरोपी चंचल चौधरी घर में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, फिर उसने उसका मुंह दबा दिया और उससे कान का झुमका सभी कीमती सामान, नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड सौंपने के लिए कहा.

महिला ने कहा कि उसके घर पर कुछ भी कीमती सामान नहीं है, तो आरोपी उसे किस कर भाग गया. इसके बाद महिला ने कुरार पुलिस स्टेशन से शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी भी उसी इलाके का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार आरोपी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. आरोपी अपने परिवार के साथ रहता है और वर्तमान में बेरोजगार है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP का Vote को लेकर पलटवार, BJP और EC पर वोट कटवाने का आरोप, Congress पर साधा निशाना | AAP vs BJP